इंदौर जिले में मतदान दलों को 12 मई को होगा मतदान सामग्री का वितरण

indore lok sabha
indore lok sabha

इंदौर  इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में 13 मई को मतदान होगा। मतदान दलों को 12 मई को मतदान सामग्री का वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जायेगा। सामग्री वितरण के लिये 750 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये गये है। मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान के पश्चात सामग्री वापस प्राप्त करने के कार्य का आज इन्हें प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो की जानकारी दी गई।

      अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा गया कि वे पूर्ण सतर्कता एवं टीम वर्क के साथ कार्य करे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री को चेक लिस्ट के अनुसार देने और लेने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान सामग्री का वितरण एवं मतदान पश्चात मतदान सामग्री का संग्रहण कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री सुगमता से मिले और मतदान पश्चात मतदान सामग्री का संग्रहण कार्य भी सहजता से हो जाये। किसी भी मतदान दल को परेशानी का सामना नहीं करना पडे।

indore lok sabha
indore lok sabha

अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान सामग्री वितरण तथा मतदान सामग्री के संग्रहण करने के लिए नियुक्त 750 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को समयबद्ध और व्यवस्थित कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के नियमों और निर्देशन की जानकारी भी दी गई। सभी प्रतिभागियों को मतदान सामग्री वितरण और पुन: वापस लेने के दौरान रखी जाने वाली सांवधानियों से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा तथा प्रशिक्षण के प्रभारी, एमपीईबी, पीडब्ल्युडी, इंदौर विकास प्राधिकरण व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञाषाओं का समाधान भी किया गया।

source – mpinfo