दिव्यांग खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए

इंदौर संभाग के धार जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के हो रहे है नवाचार

Disabled players hit a lot of fours and sixes
Disabled players hit a lot of fours and sixes

इंदौर अमूमन ऐसा माना जाता है कि शारीरिक तौर पर दिव्यांग लोगों को अक्सर रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई होती है। लेकिन इंदौर संभाग के धार जिले के क़िला मैदान में नजारा उस वक्त दिलचस्प दिखा, जब दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर्स ने चौके-छक्के लगाए। धार जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ये क्रिकेट मैच आयोजित कराया गया। जिसमें दिव्यांग लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।

क्रिकेट में दिव्यांग खिलाड़ियों की दो टीमें धार और बदनावर एक दूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं। 10-10 ओवर के क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए। खिलाड़ियों का कहना है कि जिस तरह वे अभ्यास के बाद मैदान में क्रिकेट खेल सकते हैं। उसी तरह अन्य दिव्यांगों को भी किसी पर निर्भर ना रहकर वोट डालने जाना चाहिए।

Disabled players hit a lot of fours and sixes
Disabled players hit a lot of fours and sixes

अधिकारी बोले दिव्यांगों से प्रेरणा लें। वहीं, खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि सभी दिव्यांग खिलाड़ी बहुत ही उत्साह और कुशलता के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं। खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन से अन्य दिव्यांगों सहित दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी मतदान कर देश के विकास में भागीदार बनेंगे। सभी ने एक स्वर में माना कि शारीरिक रूप से असमर्थ दिव्यांग खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान में उतरना और चौके-छक्के लगाना काबिले तारीफ है। ऐसे में अन्य लोगों को इन खिलाड़ियों से किसी भी सूरत में हार ना मानने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं राजेंद्र

बता दें कि इन्हीं में से एक बदनावर के राजेंद्र लछेटा दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं, वे आत्मनिर्भर भी हैं। बदनावर में उनकी ऑटो पार्ट्स की शॉप हैं और वे गैरेज भी चलाते हैं।

Also Read –Election 2024: “मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया…..”

बदनावर ने धार को हराया, धर्मेंद्र रहे मैन ऑफ द मैच

मतदाता जागरूकता अंतर्गत धार जिला मुख्यालय पर दिव्यांग जनों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बदनावर और धार की टीमों ने हिस्सा लिया। बदनावर ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 134 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए धार की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सकीं।

बदनावर की ओर से धर्मेंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए और बाद में गेंदबाजी करते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया।  इस शानदार प्रदर्शन के लिए धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया द्वारा किया गया।

विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार, शील्ड तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को भी नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धार जिले के सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें। मैच में अंपायर का दायित्व गुरु दत्त काटे और प्रमोद शर्मा द्वारा निभाया गया।

source – mpinfo