Crime Branch Indore की कार्यवाही

अपराध शाखा के अपराध में पूर्व से फरार आरोपी, अवैध फायर आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

Proceedings of Crime Branch Indore
Proceedings of Crime Branch Indore

✓आरोपी के कब्जे से 06 अवैध फायर आर्म्स (चार 12 बोर देशी कट्टे, दो 32 बोर देशी पिस्टल)जप्त ।

✓ अवैध हथियार तस्करी के अपराध मे फरार चल रहा था आरोपी।

✓आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे करीब आधा दर्जन अपराध पहले से हो चुके है पंजीद्ध।

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।

Proceedings of Crime Branch Indore
Proceedings of Crime Branch Indore

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी अवैध हथियार सप्लाई करने आ रहा है सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान से आरोपी (1).गुरुबचन सिंह बडोले उम्र 52 साल नि. ग्राम धुलकोट थाना भगवानपुरा (खरगोन) को पकड़ा जो की थाना अपराध शाखा इंदौर के अपराध में पूर्व से फरार चल रहा था जिसे पकड़कर 02 देसी कट्टे (12 बोर) तथा 01 कारतूस पूर्व में जप्त कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया था।

Also Read – TCS (Tata consultancy Services) इंदौर में पहुँची पुलिस

क्राइम ब्रांच पुलिस रिमांड में की गई पूछताछ

क्राइम ब्रांच पुलिस रिमांड में की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा बताए स्थान से 04 अन्य (12 बोर) देशी कट्टे व 02 (32 बोर) की देसी पिस्टल सहित कुल 06 अवैध फायर आर्म्स बरामद किए गए।

आरोपी के विरूद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । सिकलीगर आरोपी द्वारा अन्य जगहों पर बेचे गए हथियारों के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही हैं।

source – indorepro