हनुमान जी के ये टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत

hanuman ji ke totke

hanuman ji ke totke
hanuman ji ke totke

सभी जानते है रामभक्त हनुमान संकटमोचन है वो हर संकट से अपने भक्तों को बचा लेते हैं। अला-बला, भूत-प्रेत, शत्रुभय और नकारात्मक ऊर्जा से हमेशा रक्षा करते हैं और राम नाम की धुन पर रक्षा हेतु चले आते हैं। आज हम आपको उनके कुछ टोटके बताने जा रहे हैं जो आस्था और श्रद्धा के साथ करने से फल मिलता है। हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों को हर परेशानी से बजरंगबली बचाते हैं. बजरंगबली को लेकर कई टोटके भी हैं. कहा जाता है कि इन टोटके से वशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किया जा सकता है. इतना ही नहीं ये टोटके हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करते हैं. 

टोटका 1 –
कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. संकट दूर होगा और धन की प्राप्ति होगी.

टोटका 2 –
अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, लेकिन फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती पर गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए. याद रहे ये चंदन पीले धागे से ही बांधना है.

टोटका 3 –
एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें. फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं. इससे धन लाभ होगा.

टोटका 4 –
पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें. फिर वापस घर आ जाएं और पीछे मुड़कर न देखें. इससे आपको धन लाभ के साथ ही हर बिगड़ा काम बन जाएगा.

गुप्त शत्रु से बचाएं हनुमान जी का ये टोटका
जब कोई शख्स तरक्की करता है, तो उसकी तरक्की से जल कर उसके अपने ही उसके शत्रु बन जाते हैं और उसे सहयोग देने की जगह पर वो उसके मार्ग को अवरूद्ध करने लग जाते हैं. ऐसे शत्रुओं से निपटना अत्यधिक कठिन होता है.
– ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रात:काल सात बार हनुमान बाण का पाठ करें.
– हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं.
– पांच लौंग पूजा स्थान में देशी कपूर के साथ जलाएं.
– फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाए.
इस प्रयोग से जीवन में समस्त शत्रुओं परास्त होंगे. वहीं इस यंत्र के माध्यम से आप अपनी मनोकामनाओं की भी पूर्ति करने में सक्षम होंगे.
श्री हनुमान जी के चमत्कारी बारह नाम
हनुमान जी के बारह नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है. बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं और आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं. hanuman ji ke totke

केसरीनंदन के 12 चमत्कारी नाम
1)- हनुमान
2)- अंजनी सुत
3)- वायु पुत्र
4)- महाबल
5)- रामेष्ठ
6)- फाल्गुण सखा
7)- पिंगाक्ष
8)- अमित विक्रम
9)- उदधिक्रमण
10)- सीता शोक विनाशन
11)- लक्ष्मण प्राण दाता
12)- दशग्रीव दर्पहा

नाम की अलौकिक महिमा
– प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है.
– नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है.
– दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति धनवान होता है. दोपहर संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है.
– रात्रि को सोते समय नाम लेने वाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है.
– उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं और आकाश पाताल से रक्षा करते हैं.
– लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर ये बारह नाम लिखकर मंगलवार के दिन ही ताबीज बांधने से कभी ?सिरदर्द नहीं होता. गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है. भोजपत्र पर लिखने के काम आने वाला पेन नया होना चाहिए.

  • By – Amit Thakur