फिल्मों में दिखे प्रदेश की स्थानीय संस्कृति और विरासत की झलक

Glimpses of local culture and heritage of the state seen in films
Glimpses of local culture and heritage of the state seen in films

प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रोजेक्ट शूट करने के वादे के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ‘एक्सपर्ट शॉट 3.0’ का समापन गुरुवार को हुआ। अंतिम दिन कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में युवा पीढ़ी को प्रत्साहित करते हुए फिल्म के क्षेत्र में कैरियर बनाने और हर संभव मदद का वादा भी किया। देश के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स ने दो दिनों के दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक – मप्र टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला से प्रदेश में शूटिंग, फिल्म अधोसंरचना विकास में निवेश एवं स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के अवसरों पर चर्चा की। प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने उन्हें फिल्मों में प्रदेश का नैसर्गिक सौंदर्य, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत को दिखाने का आग्रह किया। साथ ही शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। एक्सपर्ट शॉट से पूर्व सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौध-रोपण भी किया।

मप्र अब शूटिंग के लिए प्रमुख गंतव्य- निर्माता वाणी त्रिपाठी

प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्माता सुश्री वाणी त्रिपाठी टीकू ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती बेहद सरल एवं सहज है। यहाँ पर हर क्षेत्र में कहने के लिए एक नई कहानी है। अगर हमें विश्वगुरु बनना है तो फिर हमारी अंसख्य कहानियों को दुनिया के सामने लाना होगा। मप्र की नीतियों की वजह से तीन बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मिला है। यह प्रदेश फिल्म, वेब सीरिज एवं अन्य परियोजनाओं की शूटिंग के लिए एक प्रमुख राज्य बन गया है।

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग का वादा

जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर एवं फाउंडर श्री धीर मोमाया ने मध्यप्रदेश में अपने एक इंडो-यूके प्रोजेक्ट की शूटिंग का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वे फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में भ्रमण कर चुके हैं, लेकिन मप्र में आकर लगा कि हमारी खोज यहां पूरी हो गई है। इसी प्रकार गुरु फिल्म्स से प्रोड्यूसर (तेलुगू) सुश्री सुनिता टाटी ने भी अपने एक क्षेत्रीय प्रोजेक्ट की शूटिंग प्रदेश में करने की बात कहीं। लायंसगेट, नेटफ्लिक्स, जियो स्टूडियोज, सोनी एंटरटेनमेंट जैसे प्रमुख प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि ने भी लोकेशन्स, पॉलिसी और शासन स्तर पर मिल रहे सहयोग से प्रभावित होकर आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर मप्र में शूटिंग संभावनाओं की बात कही। टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक श्री विवेक श्रोत्रिय ने समापन अवसर पर सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Also Read – निर्लिप्त आचरण, समर्पित भाव और कर्तव्यनिष्ठा से ही व्यक्ति एवं संस्था सफलता की दिशा लेती है – डॉ. भरत शर्मा 

आकर्षक पॉलिसी के कारण बार-बार आ रहे फिल्म निर्माता

प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने प्रतिनिधियों को राज्य में फिल्म निर्माण और निवेश को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की आकर्षक नीति और अथक प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सुरम्य परिदृश्य और प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध राज्य है। फिल्म निर्माण की सरल एवं सहज अनुमति प्रणाली, फिल्म अनुकूल नीतियाँ, शासन स्तर पर सहयोग और मेहमाननवाजी जैसी खास वजहों से फिल्म निर्माता बार-बार प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आ रहे हैं।

युवा पीढ़ी को किया प्रेरित

एक्सपर्ट शॉट में फिल्म, ड्रामा स्कूल के विद्यार्थी, लाइन प्रोड्यूसर एवं इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने प्रसिद्ध प्रोड्यूसर एवं एक्टर सुश्री वाणी त्रिपाठी टीकू, मैजिक अवर फिल्म्स मुंबई के प्रोड्यूसर श्री समीर सरकार, जी स्टूडियो मुंबई के हेड ऑफ प्रोडक्शन एडं कमर्शियल्स श्री सुमित खुराना, जियो स्टूडियो मुंबई की कन्टेंट अलाएंस हेड सुश्री शोभा संत, वन एच मीडिया कंसल्टेंट मुंबई की फाउंडर सुश्री हेमा उपाध्याय, सोनी पिक्चर्स इंटरटेन्मेंट मुंबई के प्रोडक्शन हेड श्री धैर्यशील निम्बाल्कर, गुरु फिल्म्स से फिल्म प्रोड्यूसर (तेलुगु) सुश्री सुनीता टाटी, लायंसगेट इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (ओरिजनल्स) सुश्री मृणालिनी खन्ना, नेटफ्लिक्स के डायरेक्टर (प्रोडक्शन मैनेजमेंट) श्री पार्थ अरोड़ा, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर एवं फाउंडर श्री धीर मोमाया से विषय आधारित सवाल किये।

 

Source – MPINFO