उत्तर प्रदेश का शातिर सिकलीगर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में दिल्ली से गिरफ्तार 

इंदौर – इंदौर नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा सर्च आपरेशन चलाकर अज्ञात एवं विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार कर रही है ।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को वर्ष 2022 में मुखबिर द्वारा सूचना दिए जाने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने राऊ गोल चौराहे पर नाकाबंदी कर आरोपियों की कार को रोकने की कोशिश की तो उक्त कार सवार बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी, नाकाबंदी को देखते हुए कार न रोकते हुए शासकीय वाहन को सामने से टक्कर मारकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और वापस मानपुर की ओर भागे, जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा उनका पीछा किया गया लगातार पीछा करते पुलिस की घेराबंदी नाकाबंदी देखते हुए उक्त बदमाश वापस खलघाट की ओर लौटे, जिसपर खलघाट बेरियर पर पुनः उक्त बदमाशों को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई किंतु उक्त बदमाशों के द्वारा पुनः शासकीय वाहन और बेरीकेट्स को टक्कर मारकर भाग निकले। indore crime news

जिसपर पुलिस द्वारा नाकाबंदी और घेराबंदी करने पर बदमाशों ने सनावद थाने के खुदगांव क्षेत्र में गाड़ी छोड़कर घने जंगल की ओर भागे, जिनका जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश की गई, जहा आरोपियों की i20 कार मिली, जिसकी तलाशी लेने पर 40 अवैध फायर आर्म्स, 36 मैगजीन, 05 जिंदा कारतूस मिले थे जिन्हें जप्त कर, थाना अपराध शाखा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 353,427,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।

उक्त प्रकरण में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा पूर्व में आरोपी मोहम्मद तालीम निवासी जिला शामली (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था इसी प्रकरण में अन्य फरार आरोपी की तलाश क्राईम ब्रांच पुलिस के द्वारा की जा रही थी। क्राईम ब्रांच के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर सूचना पर उक्त प्रकरण में शातिर आरोपी मोहम्मद जुबेर उम्र 28 वर्ष निवासी शामली (उ.प्र.) को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी जुबैर से पूछताछ करते बताया कि वह बी.ए. की पढ़ाई किया हुआ एवं पूर्व में कई बार बड़वानी एवं बुरहानपुर जिले के सिकलीगरो से अवैध फायर आर्म्स खरीदकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली की कई गैंग्स को तस्करी करना कबूला साथ ही फोर व्हीलर ड्राइविंग अच्छे से जनता है, और अलग–अलग राज्यों में फरारी काटने के बाद मेरठ से दिल्ली के बीच की टैक्सी कैब चलाने कार्य करने लगा ताकि एक जगह स्थाई रूप से न रहे और उक्त अपराध में गिरफ्तारी से बच सके। उक्त प्रकरण में आरोपी जुबैर का न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।