ट्रंप ने बीबीसी पर लगाया 10 अरब डॉलर की मानहानि का मुकदमा

Trump sues BBC for $10 billion in defamation

Trump sues BBC for $10 billion in defamation
Trump sues BBC for $10 billion in defamation

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बीबीसी के खिलाफ 10 अरब अमेरिकी डॉलर के हर्जाने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया। उन्होंने ब्रिटिश प्रसारक पर मानहानि करने के साथ-साथ भ्रामक और अनुचित व्यापार प्रथाओं का आरोप लगाया है। बीबीसी पर 33 पन्नों के इस मुकदमे में राष्ट्रपति ट्रंप की झूठी, मानहानिकारक, भ्रामक, अपमानजनक, भडक़ाऊ और दुर्भावनापूर्ण तस्वीर प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है।

इसमें इसे 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने और उसे प्रभावित करने की खुली कोशिश बताया गया है। ट्रंप का कहना है कि बीबीसी ने छह जनवरी 2021 को दिए गए उनके भाषण के दो पूरी तरह से अलग-अलग हिस्सों को जोडक़र प्रसारित किया, ताकि उनकी कही बातों का अर्थ जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। जिसके बाद पिछले महीने बीबीसी ने छह जनवरी के भाषण से छेड़छाड़ को लेकर ट्रंप से माफी मांगी थी। हालांकि, सार्वजनिक रूप से वित्तपोषित इस प्रसारक ने मानहानि के आरोपों को खारिज कर दिया था। बीबीसी के अध्यक्ष समीर शाह ने इसे निर्णय लेने में गलती बताया था, जिसके बाद बीबीसी के शीर्ष कार्यकारी अधिकारी और समाचार प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया था।

source – agency