स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी इस साल के अंत में भारत आर रहे

Star footballer Lionel Messi is coming to India later this year.
Star footballer Lionel Messi is coming to India later this year.

नई दिल्ली अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी इस साल के अंत में भारत आर रहे हैं। मेसी गोट टूर ऑफ इंडिया 2025 के तहत 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर आयेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार मेसी के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके कार्यक्रम कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में रखे गये हैं। वहीं चौथे शहर की घोषणा अभी नहीं हुई है।

मेसी से जुड़े कार्यक्रम साल्ट लेक स्टेडियम कोलकाता, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में होंगे। मेसी अपने इस दौरे में स्थानीय खेल एवं मनोरंजन जगत की हस्तियों, गणमान्य व्यक्तियों और राज्य के नेताओं से भी मिलेंगे।मेसी इससे पहले साल 2011 में कोलकाता में फीफा के एक दोस्ताना मैच के लिए भारत आये थे। उनकी यह यात्रा अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले 2026 फीफा विश्व कप से एक साल से भी कम समय पहले हो रही है।  lionel messi मेसी अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। फीफा विश्व कप 2026 के बाद वह खेल से संन्यास ले सकते हैं। भारत में भी उनके करोड़ों प्रशंसक है। ऐसे में प्रशंसक बेसब्री से उनके दौरे का इंतजार कर रहे हैं। उनके फैंस के लिए विशेष क्षण होने वाला है।

source – ems