प्रभात फेरी मे भजनो के माध्यम से देशहित मे मतदान के लिये किया जागरुक

श्री राम मंदिर से प्रारंभ हूई प्रभात फेरी हनूमान मंदिर पर हूवा समापन

(दीपक मांदलिया) गरोठ नगर मे आगामी चूनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण योजना तैयार की हे और 400 पार के संकल्प और हर बूथ पर 370+ वोट को लेकर बूथ स्तर पर तूफानी जनसंपर्क चल रहा हे आज दिनांक 27 को सर्राफा बाजार स्थित श्रीराम मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ हूई जो बागरी मोहल्ला, पटमापोल, पोरवाल मोहल्ला, माली मोहल्ला, गूप्तेश्वर कालोनी, होते हूवे सब्जि मंडी हनूमान मंदिर पहूची वहा राम के जयकारो के साथ समापन हूआ प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओ को देश हित मे मतदान करने और मोदी जी को पून: प्रधानमंत्री बनाने के लिये प्रत्याशी सूधीर गूप्ता जी को अमूल्य मतदान कर लाखो वोट से विजय बनाने के लिये जागरुक किया जा रहा हे कल मृत्यून्जय महादेव मंदिर से प्रभात फेरी निकलेगी प्रभात फेरी मे पूर्व विधायक राधेश्याम जी पाटीदार, नगर पंचायत अध्यश राजेश जी सेठिया, मंडल अध्यश उमराव सिह जी चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यश राजेश जी चौधरी, नगर पंचायत उपाध्यश महेश जी मालवीय, दीनेश जी मालवीय गूरु , प्रकाश जी पहलवान, प्रकाश जी मालवीय (डाढी), महेश जी चौधरी, मंडल उपाध्यश दीपक मांदलिया, मंडल महामंत्री विनोद जी ग्वाला, राहूल जी पाटीदार, पार्षद राजू जी मगर, अमित जी जैन, नरेश जी व्यास, रविन्द्र जी पाटीदार, हरीश जी जोशी, कमलेश जी गूर्जर, राजू जी तिवारी, दीपक जी पाटीदार, महेश सांकला, राकेश जी, हाडा जी, कई रामभक्त प्रभात फेरी मे सम्मिलित हूवे