पोरवाल युवा मिलन समारोह सम्पन्न
संगठित युवा ही समाज और देश को आगे बढ़ाता है-राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री डबकरा

देवास
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन जिला देवास का युवा मिलन समारोह देवास के भौरासा नगर में आयोजित किया गया। जहा सर्वप्रथम द्वारका मंत्री, प्रदीप मंत्री, प्रद्युम् मंत्री एवं परिवार द्वारा भौरासा आगमन पर पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविंद जी डपकरा एवं सभी युवा साथियों का पुष्पवर्षा कर दुपट्टा पहनाकर, स्वल्पाहार करवा कर अभिनन्दन किया फिर कावड़ यात्रा के रूप में भैरवनाथ मंदिर पर जलाभिषेक कर सती माता मंदिर पर दर्शन किए जहा द्वारका जी मंत्री द्वारा भजनों से माहोल भक्ति मयी कर दिया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहा आयोजन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद जी डबकरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र उदिया, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज कामरिया, संरक्षक अजय जी गुप्ता तथा अतिथि संस्थापक राजेंद्र जी संघवी प्रसिद्ध भजन सम्राट द्वारका जी मंत्री, डॉ.रजनीश पोरवाल, महासभा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शिवकुमार जी संघवी, संरक्षक राजेन्द्र जी पोरवाल, उज्जैन जिला अध्यक्ष गौरव मांदलिया, टी टी पोरवाल नागदा, राजेश जी मोदी नागदा रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुई सभी अतिथियों का स्वागत पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारी द्वारा किया गया स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता द्वारा एवं युवा संगठन द्वारा वर्ष भर आयोजित कीये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी जिला महामंत्री नरेश पोरवाल द्वारा दी गई राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री गोविंद डबकरा द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को संगठित होकर समाज के लिए काम करना है क्योकि संगठित समाज ही आगे बढ़ता है और अपने वजूद को बनाए रखता है।
संस्थापक राजेन्द्र संघवी ने कहा संगठित युवा ही समाज और देश की उन्नति में नीव का काम करते है।
राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र उदिया ने कहा पोरवाल युवा संगठन का प्रत्येक साथी दिन हो या रात 24 घंटे समाज सेवा के लिए तत्पर रहते है
सभी अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया और अतिथियों को माता टेकरी के चित्र भेट किये गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री सोमिल पोरवाल, श्री विजय सेठिया, श्री विपिन संघवी, श्री नवीन संघवी , श्री अजय रत्नावत, श्री दुर्गेश वेद ,श्री विजय घाटिया , श्री अभिषेक पोरवाल , श्री नितिन मुजावदिया, श्री पीयूष पोरवाल, श्री विशाल धनोतिया, श्री राजेश संघवी, श्री राजेश सेठिया, श्री कान्हा फ़रक्या , श्री दिनेश धनोतिया, श्री किशोर गुप्ता , श्री हिमांशु सेठिया , श्री मुकेश गुप्ता ,श्री दीपक पोरवाल ,श्री प्रखर पोरवाल , श्री मयंक गुप्ता, श्री मयंक पोरवाल , श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री सुमित दानगढ़ ,श्री आकाश मुजावदिया, श्री दीपक गुप्ता , श्री हर्षद घड़िया , श्री मनोज संघवी , श्री राहुल गुप्ता , श्री प्रशांत फ़रक्या , श्री अंकित गुप्ता, श्री अवनीश पोरवाल , श्री विकास गुप्ता , श्री शिवम गुप्ता, श्री निलेश गुप्ता, श्री प्रियांशु गुप्ता, श्री रजत सेठिया, श्री अमित पोरवाल, श्री दशरथ धनोतिया, श्री आदित्य पोरवाल सहित सदस्य उपस्थित रहे। आभार महेश जी गुप्ता द्वारा व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन अशोक जी पोरवाल द्वारा किया गया।