पोरवाल समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन….

विधवा, विधुर ,तलाकशुदा एवं 40 वर्ष से अधिक के युवक युवती के परिचय सम्मेलन का आयोजन

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय विधवा, विधुर ,तलाकशुदा एवं 40 वर्ष से अधिक के युवक युवती के परिचय सम्मेलन का आयोजन नीमच की पावन धरा पर किया जा रहा है आप सभी समाज बंधुओ से निवेदन है कृपया अधिक से अधिक पंजीयन करवा कर इस परिचय सम्मेलन को सफल बनावे समाज हित में अपना योगदान देवे आपके नगर /ग्राम /क्षेत्र से जो भी इस परिचय सम्मेलन के योग्य प्रत्याशी हो उनको संपर्क कर बायोडाटा कलेक्ट करें
एक महत्वपूर्ण सूचना अगर ………युवती/ तलाक शुदा महिला का बायोडाटा आपके नगर/ ग्राम/ क्षेत्र से आता है तो उसे निशुल्क कराने का प्रयास महासभा से निवेदन करके किया जाएगा…
प्रत्येक समाज बंधु अपनी निजी जिम्मेदारी समझ कर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देवें एवं समाज की एकता का परिचय दें

निवेदक राजेश मजावदिया
अध्यक्ष पोरवाल समाज उज्जैन