पोरवाल समाज सुवासरा एवम पोरवाल युवा संगठन द्वारा सुवासरा मै प्रदर्शन

आज जो सुवासरा का माहौल था और जो जोश था और निरंतर भारी बारिश 3 घंटे तक हुई फिर भी एक भी युवा नही हिला तारीफ के काबिल वो हर समाज का व्यक्ति जो वहा मौजूद था,प्रशासन् ने हर थाने से पुलिस फोर्स लगा दिया हर मांग को माना, शानदार युवा संघठन की टीम ऐसे ही हम सबको एक होकर रहना है और ना ही कभी कोई गलत होते हुए देखना है अब पोरवाल बहुत अलग हो गए है….🙏👍👍👌👌
सुवासरा मै पोरवाल समाज के व्यक्ति एवं महिलाओ से मारपीट के विरोध में पोरवाल समाज सुवासरा एवम पोरवाल युवा संगठन द्वारा सुवासरा मै प्रदर्शन का आह्वान किया था
आज सामाजिक एकता में समाज द्वारा बहुत ही अच्छा उदाहरण सभी समाजजनों द्वारा प्रस्तुत किया है वाकई में काबिले तारीफ है बात एकता थी, बात न्याय की थी जो समाज ने कर दिखाया आज मेरे साथ मेरे परिवार के साथ मुझे लगा कि में अकेला हु पर आज पता चला कि मेरा इतना बड़ा परिवार मेरे साथ है सभी समाजजनों का बहुत बहुत आभार वास्तव में आज का समय संगठन का रह गया है विशेष रूप से हमारी समाज के लिए क्योंकि आज के समय में हम लोगों को सबसे ज्यादा टारगेट किया जा रहा है जबकि हमारी समाज बहुतायत में है ऐसे ही आगे भी सभी एक दूसरे के काम आए भरत मांदलिया जय पोरवाल समाज