पोरवाल समाज बसई एवं पोरवाल युवा संगठन बसई नगर की नई कार्यकारिणी का गठन

पोरवाल समाज बसई एवं पोरवाल युवा संगठन बसई नगर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पोरवाल समाज के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के कद्दावर नेता भाई साहब रमेश जी कोठारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एवं समाज के उपाध्यक्ष पद पर भाई मुकेश जी धनोतिया एवं दिलीप जी मादलिया को निर्विरोध चुना गया ठीक इसी प्रकार पोरवाल युवा संगठन बसई नगर के अध्यक्ष पद पर श्याम जी मादलिया को निर्विरोध चुना गया एवं युवा संगठन के उपाध्यक्ष पद पर भाई राकेश जगदीश चंद्र जी मादलिया एवं भाई राकेश सुरेश चंद्र जी मादलिया को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया इस प्रकार बसई नगर की दोनों कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया आप सभी चुने हुए प्रत्याशियों को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं पोरवाल समाज बसई आपसे बहुत बड़ी आशा करता है कि आप समाज को बहुत ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. ……..
