पोरवाल महिला मंडल पिपलिया मंडी द्वारा दो-दिवसीय प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न

नीमच जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पोरवाल महिला मंडल पिपलिया मंडी द्वारा दो दिवसीय प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान समारोह पोरवाल धर्मशाला पिपलिया मंडी में समाज जनों की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ
17 अगस्त को पोरवाल महिला मंडल पिपलिया मंडी द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन पर नारियल सजावट प्रतियोगिता महिला एवं बालिका ने उत्साह पूर्वक भाग लिया भगवान श्री राधा कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई सभी का मन मोहलिया उससे समाज की महिलाओं द्वारा छप्पन भोग का भवय आयोजन किया गया भगवान को भोग लगाया गया कृष्ण जन्म उत्सव एवं संस्कृति धार्मिक कार्यक्रम में वातावरण को भक्ति में बना दिया
18 अगस्त को कृष्ण जन्म उत्सव एवं संस्कृति कार्यक्रम धार्मिक कार्यक्रमों में वातावरण भक्ति में बना दिया सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया इस अवसर पर कक्षा दसवीं 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्राओं को पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिया गया पोरवाल महिला मंडल पिपलिया मंडी द्वारा एक नई शुरुआत की गई एक शाम भारत माता के नाम में महिलाओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जबकि सब जिसकी सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतोर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया युवा संगठन संरक्षक गोविंद डबकरा
कैलाश फरक्या सोनालिका टैक्टर कैलाश धनोतिया अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा अध्यक्ष सुनीता मुजावदिया महामंत्री गायत्री डबकरा गरोठ कोषाध्यक्ष ललीता गुप्ता सभापति नगर पालिका परिषद मंदसौर शान्ति फरक्या मन्दसौर सभी अतिथियों में समाज की एकता पर प्रकाश डाला
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने अपने ओजस्वी उत्पादन में सभी छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित धर्मशाला में सभी महानुभावों से अनुरोध किया कि 3 अगस्त 2025 को अखिल भारतीय पोरवाल महासभा द्वारा लिए गए निर्णय को हम सबको पालन करना है अंतर जाति विवाह का हम सबको विरोध करना है
पोरवाल महिला मंडल द्वारा किए गए भव्य आयोजन की सभी अतिथियों द्वारा बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित किया
संपूर्ण आयोजन में पोरवाल महिला मंडल पिपलिया मंडी की अध्यक्ष श्रीमती किरण पर क्या उपाध्यक्ष रीना गुप्ता श्रीमती शशि मोदी श्रीमती ममता धनोतिया श्रीमती मनीषा धनोतिया श्रीमद् चंद गुप्ता का विशेष योगदान रहा अध्यक्ष श्रीमती ने सभी अतिथि समाज परिजनों का आभार व्यक्त किया सफल कार्यक्रम का संचालन मुकेश पोरवाल पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठनद्वारा किया गया
उपस्थित थे सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं राज्य टोटल मंत्री के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तब पक्ष छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश पोरवाल निडर ने किया आभार परिवार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ने व्यक्त किया
