करवा चौथ महोत्सव में लिया पत्नी की सुरक्षा का संकल्प
पत्नी को उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट किए, 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल नहीं देने का भी लिया संकल्प
इंदौर। करवा चौथ पर पत्नी को उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट कर सुरक्षा का संकल्प दिलाया। 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के हाथों में मोबाइल नहीं देने का संकल्प लिया। इसी तरह के अनूठे कार्यक्रमों के साथ श्री पशुपतिनाथ पोरवाल सोशल ग्रुप ने शुक्रवार को सायं 7.30 बजे करवा चौथ महोत्सव मनाया।
दस्तूर गार्डन स्कीम नं. 71 में श्री पशुपतिनाथ पोरवाल सोशल ग्रुप द्वारा 11वां करवा चौथ महोत्सव मनाया गया। इस वर्ष समाज ने परंपरा में नए आयाम जोड़ते हुए प्रेरणादायक संदेशों को भी जोड़ा। कार्यक्रम के दौरान पति ने पत्नी को हेलमेट भेंट किए और सुरक्षा का संकल्प दिलाया। हेलमेट के माध्यम से संदेश दिया कि सुरक्षा ही सबसे बड़ा उपहार है। आजकल मोबाइल के कारण बच्चों में आ रही मानसिक और शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए समाज ने उक्त निर्णय लिया है। कार्यक्रम में 300 से अधिक कपल उपस्थित रहे। ग्रुप द्वारा लक्की ड्रा और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें उपहार स्वरूप हेलमेट ही वितरित किए गए। समाज ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अपने परिवार में 15 वर्ष से छोटे बच्चों के हाथों में मोबाइल नहीं देंगे। आजकल मोबाइल के कारण बच्चों में आ रही मानसिक और शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए समाज ने यह संकल्प लिया। अतिथि स्वागत दिनेश गुप्ता, अरविंद मुजावदिया, अनिल पोरवाल, नितेश घाटिया, शशिकांत मुजावदिया गोपाल मांदलिया विशाल गुप्ता महेश गुप्ता लोकेश घाटिया राहुल धनोतियाआदि ने किया।