पोरवाल यूथ क्लब के द्वारा राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया

श्री जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा, इंदौर के तत्वावधान में पोरवाल यूथ क्लब के द्वारा आयोजित नृसिंह मंदिर परिसर में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया l उपस्थित समाजजन द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई एवं सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया l

सुस्वादु स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का सानंद समापन हुआ l पधारें सभी समाजबंधुओं का हार्दिक आभार l 🙏🏻

…इसी अवसर पर अत्यंत ही सुंदर रंगोली देश-प्रेम से ओतप्रोत एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की कलाकृति

बनाई गई l जिसके लिए…

श्रीमती शालिनीजी पोरवाल

श्रीमती चंचलजी मेहता

एवं सहयोग के लिए श्रीमती मेघाजी पोरवाल, श्रीमती कविताजी पोरवाल आप सभी का हार्दिक अभिनंदन l 💐

 

जय हिंद…🇮🇳

 

पोरवाल यूथ क्लब, इंदौर