17 साल बाद जेल से रिहा मुंबई का डॉन अरुण गवली

मुंबई, माया नगरी यानी मुंबई का गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली 17 साल बाद जेल से रिहा हो गए। गवली 2007 से हत्या मामले में जेल की सजा काट रहा था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है, जिसके बाद बुधवार को वह जेल से बाहर आ गया। 76 साल का गैंगस्टर अरुण गवली पर शिवसेना के कॉर्पोरेटर कमलाकर जमसांडेकर की हत्या का आरोप था। कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। गवली पिछले 17 सालों से जेल में था और उनकी अपील अदालत में पेंडिंग है।
मीडिया रिपोर्ट में नागपुर सेंट्रल जेल के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि जेल में सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अरुण गवली को दोपहर 12:30 बजे जेल से रिहा कर दिया गया। गवली के परिवार समेत कई समर्थकों ने उसका स्वागत किया।
अरुण गवली को ट्रायल कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 9 दिसंबर 2019 को गवली ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर सुनाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गवली की जमानत पर मुहर लगा दी। Arun Gawli released from jail
अरुण गवली 2004 से 2009 तक महाराष्ट्र की चिंचपोकली विधानसभा से विधायक था। 2012 में महाराष्ट्र की ट्रायल कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 17 लाख रुपए का जुर्माना देने का आदेश दिया था।
source – ems