हेल्दी एजिंग में फिजियोथेरेपी का बहुत अहम रोल – महापोर भार्गव

Physiotherapy plays a very important role in healthy aging - Mahapor Bhargava
Physiotherapy plays a very important role in healthy aging – Mahapor Bhargava

इंदौर। इंडियन फिजियोथेरपी एसोसिएशन इंदौर चैप्टर के कन्वेनर डॉ दीपेश गुप्ता, सेक्रेटरी डॉ प्रियंका तिवारी एवं डॉ विवेक जैन (जॉइंट सेक्रेटरी सेंट्रल जोन आई.ए. पी.) ने बताया कि वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर ब्रांच द्वारा एक कांफ्रेंस का आयोजन आई.सी.ए. आई. (चार्टर्ड अकाउंटेंट) ऑडिटोरियम में किया गया। कांफ्रेंस का शुभारंभ इंदौर महापोर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने किया।

उन्होंने अपने वक्तव्य में आज के युग मे रोजमर्रा के जीवन मे होने वाली जोड़ो की तकलीफ और समस्या से बचाव के लिए फिजियोथेरेपी की आवश्यकता पर जोर दिया। कांफ्रेंस में इंडियन फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा भी विशेष रूप से उपस्थित थे । जिन्होंने अपने उदभोदन मैं फिजियोथेरेपी हर निम्न वर्ग तक निशुल्क पहुचे उसके लिए महापोर से इंदौर शहर मे जगह उपलब्ध कराने की मांग की जिसपर महापोर जी ने उनके द्वारा संचालित 70 संजीवनी क्लिनिक पर फिजियोथेरेपी इकाई शुरू करने का कहा एवं उनके द्वारा बनाये गए योगा शेड मैं भी फिजियोथेरेपी शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
कांफ्रेंस मे अरबिंदो यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ आनंद मिश्रा, आई.ए. पी. के मध्य प्रदेश के प्रेजिडेंट डॉ संकेत वाजपेयी, उपाध्यक्ष डॉ पिंकी टोपीवाला, सेक्रेटरी डॉ जितेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।

Physiotherapy
Physiotherapy

कांफ्रेंस के साइंटिफिक सेशन मे शहर के ख्यात सर्जन व चिकित्सक डॉ विनय तंतुवाय, डॉ विकास जैन, डॉ राज शर्मा, डॉ वैशाली कुंडू, डॉ सुयश गुप्ता आदि ने अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर फिजियोथेरपी छात्रों की इंटर कॉलेज कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया है। जिसमे ग्रुप डांस में प्रथम इंडेक्स कॉलेज,द्वितीय saims कॉलेज व तृतीय स्थान पर एल.एन. सी. टी. कॉलेज रहे। स्किट में भी प्रथम इंडेक्स कॉलेज, द्वितीय रेनेसॉ कॉलेज व तृतीय saims कॉलेज रहे। पोस्टर प्रदर्शन में प्रथम आयुषी चौहान, द्वितीय तान्या एवं टीम व तृतीय सोनल प्रजापत रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः 5100, 3100 एवं 2100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में इंदौर के अरबिंदो कॉलेज, एल.एन. सी. टी. कॉलेज, एम. जी. एम. (माहसी), रेनेसॉ कॉलेज, इंडेक्स कॉलेज से स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के थीम “आपरेशन सिंदूर” व “रोल ऑफ फिजियोथेरेपी इन हेल्थी एजिंग” रहेगी। कांफ्रेंस में शहर के करीब 550 प्रोफेशनल फिजियोथेरपी चिकित्सक व छात्रों ने भाग लिया।
कांफ्रेंस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ निशांत खरे ने किया व प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया।
कांफ्रेंस का सफल संचालन आई.ए. पी. इंदौर चैप्टर की सेक्रेटरी डॉ प्रियंका तिवारी ने किया।