शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

kailash mansarovar yatra
photo credit – bhaskar

नई दिल्ली। पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि 2025 में जून से अगस्त के बीच यह पवित्र यात्रा आयोजित होगी. तीर्थयात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथू ला दर्रे के माध्यम से कराई जाएगी।

यात्रियों का चुनाव कंप्यूटर के जरिए निष्पक्ष और रैंडम आधार पर जाएगा, जिसमें महिलाओं और पुरुषों का संतुलन भी रखा जाएगा. लिपुलेख दर्रे से कुल पांच बैच जाएंगे, हर बैच में 50 तीर्थयात्री होंगे. वहीं, नाथू ला दर्रे से दस बैच भेजे जाएंगे, जिनमें भी हर बैच में 50-50 तीर्थयात्री शामिल होंगे। kailash mansarovar yatra कैलाश मानसरोवर यात्रा 2020 में कोविड-19 महामारी और भारत-चीन सीमा पर उत्पन्न तनाव के कारण रोक दी गई थी. खासतौर पर गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी, जिसके चलते यात्रा स्थगित कर दी गई थी.

हालांकि, अक्टूबर 2024 में कज़ान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक के बाद रिश्तों में सुधार आया. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में देपसांग और डेमचोक जैसे विवादित क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी और सामान्य गश्त बहाल करने पर सहमति जताई। kailash mansarovar yatra