इंदौर के स्वच्छता मॉडल की सराहना की

Appreciated Indore's cleanliness model
Appreciated Indore’s cleanliness model

इंदौर मध्यप्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति अपने तीन दिवसीय इंदौर-उज्जैन संभागीय अध्ययन दौरे के तहत इंदौर पहुँची। इंदौर प्रवास के दौरान समिति के सभापति श्री अजय विश्नोई की अध्यक्षता में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लोक लेखा समिति के सभापति श्री भंवरसिंह शेखावत, समिति सदस्य श्रीमती मालिनी गौड़, श्री आशीष शर्मा, डॉ. चिंतामणि मालवीय, श्री सोहनलाल वाल्मिक, श्री दिनेश जैन बोस एवं श्री देवेन्द्र सखवार द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं बायो सीएनजी प्लांट का अवलोकन किया गया। इस मौके पर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

समिति अध्यक्ष श्री विश्नोई एवं सदस्यों द्वारा इंदौर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड का दौरा कर बायो सीएनजी गैस प्लांट, नेप्रा प्लांट एवं अन्य अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्रों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने उन्हें अवगत कराया कि शहर से एकत्रित विभाजित कचरे को इन संयंत्रों तक पहुँचा कर किस प्रकार वैज्ञानिक प्रक्रिया से गीले एवं सूखे कचरे का निस्तारण कर बायो गैस, खाद एवं अन्य उत्पाद तैयार किए जाते हैं। समिति द्वारा स्वच्छता में नगर निगम इंदौर द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।

source – pro