IAS ऋषभ चौधरी का शामगढ़ में सम्मान 

गरोठ के युवा श्री ऋषभ चौधरी, जिन्हें विगत अप्रैल माह में IAS अवार्ड प्राप्त हुआ है,, उनका पोरवाल समाज शामगढ़ द्वारा सम्मान किया गया । पोरवाल मांगलिक भवन में राम स्नेही संत श्री देवेश राम जी के प्रवचन प्रतिदिन चल रहे हैं । इसी दौरान श्री ऋषभ चौधरी का संत श्री के हाथों सम्मान किया गया । ऋषभ चौधरी गरोठ के स्व. मनोज जी चौधरी के सुपुत्र एवं गोविंद राम जी चौधरी के पोत्र हैं । एवं शामगढ़ के नभेपुरिया परिवार के  भानेज है ।

इस अवसर पर चौधरी परिवार गरोठ के गोविंदराम जी चौधरी,  दिनेशजी चौधरी एवं नभेपुरिया परिवार शामगढ़  महेंद्र पोरवाल एवं परिजन सहित शामगढ़ पोरवाल समाज के अध्यक्ष  मनोज मुजावदिया ,  अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश दानगढ़ एवं  समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे । स्वागत कार्यक्रम का संचालन ओम आर काला ने किया ।

मंच पर मंडल भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल राजेश मेहता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने  तथा भारत विकास परिषद अध्यक्ष श्री महेश म मांदलिया एवं सदस्य  गणों द्वारा भी स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया,  पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शामगढ़ श्री कैलाश चौधरी भी उपस्थित थे ।

आईएएस अधिकारी श्री ऋषभ चौधरी ने डिंपल को बताया कि पहले मसूरी में एवं उसके पश्चात दिल्ली में उनकी ट्रेनिंग चल रही है ।

source – Dimple news