फरक्या परिवार बरखेड़ा गंगासा वाला में एक और प्रतिभा डा उद्धव पोरवाल ने एमबीबीएस क्लियर कर डॉक्टर बने

शामगढ़ /झालावाड़
फरक्या परिवार (बरखेड़ा गंगासा वाला) शामगढ़ की कई प्रतिभाएं चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्र में अपनी सेवाएं बखूबी दे रही है। करीब दो दर्जन से अधिक डॉक्टर बरखेड़ा वाला परिवार में है और इसी कड़ी में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय पोरवाल के सुपुत्र उद्धव पोरवाल ने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर से एमबीबीएस क्लियर करके डॉक्टर की उपाधि अपने नाम की डॉ उद्धव पोरवाल हमारे शामगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी हरि बल्लभजी फरक्या बरखेड़ा गंगासा वाला के सुपौत्र हैं इनकी माताजी भी डॉक्टर श्रीमती वर्षा पोरवाल झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दे रही है। पति पत्नी और पुत्र तीनों डॉक्टर यह भी एक सुखद एवं दुर्लभ संयोग है जो बरखेड़ा वाला परिवार में आया है। डॉ उद्धव पोरवाल को बधाई शुभकामनाएं शुभ आशीर्वाद उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं