Crime News: हथियार सहित लूट की नीयत से घूम रहे रीवा के बदमाश धराए

इंदौर। लसूडिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के इरादे से घूम रहे रीवा के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर देसी कट्टा और चाकू बरामद किया है। crime news rewa प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त उपायुक्त अमरेंद्र सिंह के निर्देश पर लसूडिया थाना प्रभारी तरेश कुमार सोनी ने गुंडो को पकड़ने के लिए टीम गठित की। सोनी को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नंबर 78 स्थित मैदान के पास दो बदमाश हथियार लेकर वारदात करने की नीयत से घूम रहे हैं।
Also Read – पिस्टल बेचने वाला पकड़ाया, दो आरोपी फरार
इस पर सहायक उप निरीक्षक सुनील यादव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर अभिषेक पिता मुकेश मिश्रा 19 साल और आदर्श पिता सुनील सोनी 20 साल दोनों निवासी गुलाब नगर रीवा को गिरफ्तार किया है। अभिषेक के पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है वही आदर्श के पास से एक खटकेदार चाकू मिला है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह लूट करने के इरादे से घूम रहे थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है अन्य वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना है।