Crime In Indore: चार मादक तस्कर को पकड़ा

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते सीबी स्कीम नंबर 140 मेन रोड, इंदौर पर संदिग्ध कार दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम अन्नू चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी पीथमपुर जिला धार (म.प्र),अमन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी पीथमपुर जिला धार (म.प्र)सौरभ सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पीथमपुर जिला धार (म.प्र) होना बताया।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी नशा करने का आदि है और ऑटो रिक्शा चलाने के साथ–साथ नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदकर , महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 69.42 ग्राम “MD Drugs” एवं 01 ब्रेज़ा कार जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 90/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर कार्यवाही की जा रही हैं ।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई में क्राईम ब्रांच इंदौर टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इंफोसिस के सामने सुपर कॉरिडोर रोड पर कुछ लोग गांजा बेचने वाले है , मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते इंफोसिस के सामने सुपर कॉरिडोर इंदौर पर संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम जीवन सोलंकी उम्र 42 वर्ष निवासी गांधी नगर इंदौर होना बताया। crime news
Also Read – दुबई गए मकान मालिक की रेकी कर, लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया दिया जूनी इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया
संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 5 किलो 550 ग्राम गांजा जप्त किया गया,आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर , आरोपी से पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि गांजा सेवन करने का आदि है स्वयं के नशे के लिए एवं जल्दी रुपयों की व्यवस्था हेतु अवैध मादक पदार्थ दूसरे जिले से लाकर इंदौर शहर में लोगो को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला जिसकी जांच की जा रही है। दोनों प्रकरणों में आरोपी से पुलिस रिमांड में अग्रिम पूछताछ एवं कार्यवाही की जा रही है संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।