चलो-चलो समाजजन, बुलावा आया है! 

चलो-चलो समाजजन, बुलावा आया है!

दिनांक – 05/10/2025
स्थान – सीतामऊ की पावन धरा

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का महाकुंभ होने जा रहा है।
आइए, अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस आयोजन को सफल बनाएं और पोरवाल समाज की एकता व शक्ति का परिचय दें।

यह समय है समाज की ताकत और संगठन की मजबूती दिखाने का।
सभी समाजजन, युवा संगठन के पदाधिकारी और जांबाज कार्यकर्ता मिलकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं।

जय जांगड़ा पोरवाल समाज