Bollywood: सान्या मल्होत्रा अब नए अंदाज में

sanya malhotra
sanya malhotrab

प्रतिभाशाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अब बड़े पर्दे पर बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगी। सान्या मल्होत्रा इस बार मसालेदार एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा आज कर दी गई।

इसके एलान के मौके पर सान्या अपनी कोर टीम के साथ नजर आईं। इस प्रोजेक्ट को उनके करियर में एक अहम कदम माना जा रहा है, जहां वह हाई-कॉन्सेप्ट और कमर्शियल एंटरटेनर सिनेमा की ओर मजबूती से बढ़ रही हैं। अपने सोशल मीडिया पर सान्या ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, आप लोगों के साथ इसे शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है सिनेमाघरों में मिलते हैं! सान्या मल्होत्रा को उनके दमदार अभिनय और अलग-अलग तरह के किरदारों के लिए जाना जाता है। sanya malhotra

उन्होंने गंभीर ड्रामा से लेकर हल्की-फुल्की कॉमेडी तक में अपनी काबिलियत साबित की है और अब यह नई फिल्म उनके करियर का एक ताज़ा मोड़ लाएगी। इस एक्शन-कॉमेडी अंदाज में सान्या दर्शकों को हास्य, साहस और एंटरटेनमेंट का अनोखा मिश्रण देने की तैयारी कर रही हैं। फिल्म का निर्माण आगाज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा और यह प्रोजेक्ट शुरू होते ही दर्शकों में उत्सुकता और उम्मीदें दोनों बढ़ गई हैं। सान्या की स्टार पावर और उनकी लगातार मजबूत होती पहचान ने इस एलान को और भी खास बना दिया है।

इससे पहले भी उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में अपने अभिनय से तहलका मचाया है। हाल ही में ठग लाइफ के हिट गाने झिंगुचा में उनकी शानदार मौजूदगी ने काफी चर्चा बटोरी थी और वह पहले ही दर्शकों के बीच पसंदीदा बन चुकी हैं। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और अनुराग कश्यप-बॉबी देओल के साथ एक बहुप्रतीक्षित फिल्म भी शामिल है।

source  – ems