Bollywood: एक्ट्रेस कृति सेनन ने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान खींचा

kriti sanon in Aifa
kriti sanon in Aifa

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा अवॉर्ड्स का आगाज जयपुर में हुआ, जहां बॉलीवुड सितारों ने रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान खींचा। इसी दौरान एक्ट्रेस कृति सेनन का लुक भी सुर्खियों में रहा। उन्होंने व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन और खुले गीले बालों में रेड कार्पेट पर पोज दिए। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

कृति सेनन के आत्मविश्वास और स्टाइल स्टेटमेंट की जहां कई फैशन एक्सपर्ट्स ने तारीफ की, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह लुक खास पसंद नहीं आया। कुछ यूजर्स ने उनके हेयरस्टाइल को लेकर कमेंट करते हुए लिखा, लगता है नहाने के बाद सजना-संवरना भूल गईं। वहीं, कुछ ने उनकी ड्रेस को अजीब करार दिया।
हालांकि, कृति सेनन ने ट्रोलिंग की परवाह किए बिना रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया और जमकर पोज दिए। फैशन इंडस्ट्री के कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कृति का यह लुक ट्रेंडसेटर साबित हो सकता है। kriti sanon in Aifa

आईफा अवॉर्ड्स के इस भव्य आयोजन में करीना कपूर, शाहिद कपूर, ऋचा चड्ढा, करिश्मा तन्ना और उर्फी जावेद सहित कई सितारों ने शिरकत की और अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस किया। अब देखना यह होगा कि कृति सेनन का यह लुक आने वाले दिनों में फैशन ट्रेंड बनता है या ट्रोल्स की वजह से भुला दिया जाता है।

Also Read – Bollywood: तृप्ति डिमरी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ रोमांटिक वेकेशन पर

अंतत: यही सही है कि कृति सेनन का आईफा अवॉर्ड्स लुक सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में आया और उनके व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन और गीले-से बालों वाले लुक ने लोगों को मदमस्त तो किया ही है। बहरहाल हर किसी को तो ऐसा स्टाइल पसंद नहीं आ सकता सो कुछ ने इसे ट्रेंडी बताया, तो इसमें गलत भी क्या है।

यहां कहना गलत नहीं होगा कि सेलिब्रिटीज़ अक्सर अपने लुक्स और फैशन चॉइसेज़ के लिए ट्रोलिंग का सामना करते हैं, लेकिन कई बार वही लुक्स आगे चलकर ट्रेंड भी बन जाते हैं। अब देखना होगा कि आगे कृति का यह लुक क्या कमाल करता है।

source – ems