अहिल्याबाई होलकरः इतिहास की वो रानी, जो आज भी प्रेरणा हैं

शैलेंद्रपोरवाल द्वारा

जब आज की दुनिया महिला सशक्तिकरण, सुशासन और विकास की बात करती है, तो हमें याद आती हैं, वो महान रानी – राजमाता अहिल्याबाई होलकर, जिन्होंने 250 साल पहले वो सब कर दिखाया, जो आज भी एक आदर्श है।

भगवान शिव की अनन्य भक्त, न्याय, त्याग एवं धर्म की प्रतिमूर्ति,मालवा साम्राज्य (इंदौर) की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर जो एक बहादुर योद्धा, कुशल तीरंदाज भी थी, जिन्होने एक गाय को न्याय देने के लिये अपने बेटे मालेराव को रथ तले कुचलने का आदेश दे दिया था।

ऐसी महान पुण्यश्लोका माँ अहिल्या के बचपन से लेकर राजमाता होने तक के जीवनकाल का सजीव मंचन

*पोरवाल परिसर, नरसिंह मंदिर, छत्रीबाग, इन्दौर में चल रहे पोरवाल व्यापार एवं आनंद मेला के सांस्कृतिक मंच पर नवजागृति महिला मंडल की मातृ शक्ति एवं नन्हे कलाकारों ने किया, मंच का संचालन समाज की ही उभरती ऊदघोषिका ईरा पोरवाल ने किया।*

 

*पुण्यश्लोक मां अहिल्या के जीवन की प्रस्तुति मेले में आज रविवार को भी होगी…।*