एक आग्रह
समाज के वरिष्ठ महानुभावों से
जुहार सा,,,
जय श्री कृष्णा,,, 🙏
आपको विदित है कि अ भा पोरवाल युवा संगठन के निर्वाचन लगभग 9 वर्षों बाद आगामी 5 जनवरी 2025 रविवार को पिपलिया मंडी में होने जा रहे हैं।
मन्दसौर से हमारी
श्री रामदूत पैनल से
राष्ट्रीय अध्यक्ष-
दिलीप सेठिया मन्दसौर
राष्ट्रीय महामंत्री
जगदीश काला मन्दसौर
और कोषाध्यक्ष
संजय डपकरा सुवासरा
पदों हेतु अपनी
दावेदारी प्रस्तुत कर रहें है।
हम आप सभी से, समाज के लिए समर्पित भाव से निरंतर उत्कृष्ट सेवा करने वाले मित्रों से अनुरोध करते हैं कि युवा संगठन पोरवाल समाज का प्रथम चरण है,,, समाज के युवाओं को सामाजिक विचारधारा से जुड़े रहने और हमारे पुरखों की धरोहर हमारी संस्कृति को बचाए रखने के लिए युवा संगठन को मजबूत और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है।
आपके सामने और भी साथी राष्ट्रीय इकाई हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे,,,
यह एक निर्णायक समय है,,,
आपका एक ग़लत कदम समाज की दशा और दिशा बदल सकता है और एक सही कदम या निर्णय समाज के युवाओं को एक बेहतर सजृनात्मक दिशा देने हेतु एक सशक्त टीम को खड़ा कर सकता है।
आप स्वयं चिंतन करें और अपने क्षेत्र के सभी युवा साथियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि वो संगठन निर्वाचन में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता के साथ सही नेतृत्व का चयन कर सकें।
निवेदक
श्री रामदूत पैनल मन्दसौर