मप्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से 7 के गले कटे! जानलेवा पतंगबाजी

भोपाल मकर संक्रांति पर लोग पतंगबाजी का आनंद ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इंदौर में चार अलग-अलग जगह चाइनीज मांझे से चार लोगों की गर्दन कट गई। इसके अलावा उज्जैन में दो और इटारसी में एक युवक घायल हुआ है। वहीं रीवा में पतंगबाजी के दौरान एक बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। पहला मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली इलाके का है। यहां बाइक से जा रहे हेमराज चौरसिया का चाइनीज मांझे से गला कट गया। सडक़ पर खून बहने लगा। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेमराज चांदमारी ईंट का भ_ा में रहते हैं। पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। बुधवार को मांगलिया स्थित रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।
दूसरा हादसा परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर निवासी महेश सोनी के साथ हुआ। यहां चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना जूनी इंदौर की है। यहां तिल्लौर निवासी प्रेम भंडारी दूध बांटने जा रहे थे, तभी जूनी इंदौर ब्रिज से जाते समय अचानक उनके सामने चाइनीज मांझा आ गया। उनके गले में 8 टांके लगाए गए हैं। चौथी घटना रामानंद नगर में रहने वाले घनश्याम वसुनिया के चेहरे पर चोट आई। उन्हें करीब 10 टांके आए हैं। घनश्याम के मुताबिक, वह खुद पतंग लेने जा रहा था, तभी सामने से मांझा आ गया। उसने बचने की कोशिश की, लेकिन दाढ़ी पूरी तरह से कट गई। उज्जैन में भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया, जबकि एक महिला के दोनों पैर घायल हो गए। दोनों को चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं रीवा में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाते समय 15 वर्षीय कुश चौरसिया नाम का लडक़ा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
Source – ems
