Crime – पिता ने कर दी दामाद की हत्या

murder in muzaffarpur
murder in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में एक युवक की निर्मम हत्या की गई। मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई। घटना के मुताबिक आयुष अपने घर में सो रहा था, तभी कुछ लोग अचानक घर में घुस आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। murder in muzaffarpur

गोली लगते ही आयुष गंभीर रूप से घायल हुए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। आयुष की पत्नी तनु कुमारी ने अपने मायके पक्ष को हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। तनु ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने आयुष से लव मैरिज की थी, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं थी। शादी के बाद से ही दोनों को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। घटना के वक्त तनु के पिता, मामा और कुछ अन्य रिश्तेदार घर में घुसकर आयुष पर गोलियां चला रहे थे। तनु का आठ महीने का बेटा अब अपने पिता से हमेशा के लिए जुदा हो गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिवाईपट्टी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों में डर और मातम का माहौल व्याप्त है। एसपी ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

source – ems