पोरवाल युवा संगठन द्वारा मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

देवास
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन देवास द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके पथ पर चलने का संकल्प लिया और सभी युवा साथियों से भी आह्वान किया है की अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के विचारो को आत्मसात करे और उनके दिए मन्त्र “उठो जागो रुको मत जब तक लक्ष्य प्राप्ति ना हो जाए” पर चलकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करे इस अवसर पर संस्थापक राजेंद्र संघवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश धनोतिया, मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता, सहित युवा साथी उपस्थित रहे।
