प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर आया बड़ा अपडेट

वृंदावन । वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर चिंतित भक्तों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है। गंभीर किडनी रोग से जूझ रहे महाराज ने अपनी सेहत को लेकर खुद एक भावुक संदेश साझा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संत प्रेमानंद महाराज ने कहा, कि कष्ट तो है, घबराहट भी है, लेकिन बहुत कृपा है। हम बहुत अच्छे हैं। आप सब प्रसन्न रहिए, जल्दी ही मिलेंगे। उनका यह संदेश सुनकर भक्तों में राहत की लहर दौड़ गई। महाराज ने अपने अनुयायियों से चिंता छोड़कर ‘प्रसन्नता से नाम जप’ करने की प्रेरणा दी है। प्रेमानंद महाराज फिलहाल डायलिसिस उपचार पर हैं, जिससे उनकी नियमित दिनचर्या पर असर पड़ा है। आम तौर पर वे हर रोज रात करीब दो बजे श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से रमण रेती स्थित काली कुंज आश्रम तक लगभग दो किलोमीटर की पदयात्रा करते थे, जहां हजारों भक्त उनके दर्शन के लिए पहुंचते थे। फिलहाल यह पदयात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है, लेकिन महाराज की मुस्कुराहट और आत्मविश्वास ने भक्तों में नई ऊर्जा भर दी है।
Source – ems