अपरा मेहता जी (सास भी कभी बहु थी फेम) द्वारा पोरवाल यूथ क्लब को सम्मानित कर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया
अत्यंत हर्ष के साथ ये जानकारी आप सभी से साझा कि जा रही हैं की पोरवाल यूथ क्लब के द्वारा विगत 15 वर्षों में किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्य से अत्यंत प्रभावित होकर अग्रवाल महिला प्रकोष्ठ एवं लव यू ज़िंदगी संगठन के द्वारा आज रविवार 5 अक्टूबर 2025 को अग्रसेन भवन, स्नेह नगर में आयोजित MP वुमन फेस्टिवल में अपरा मेहता जी (सास भी कभी बहु थी फेम) द्वारा पोरवाल यूथ क्लब को सम्मानित कर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया जो कि एक गर्व का विषय हैं l 🙏🏻
पोरवाल यूथ क्लब, इंदौर