जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दिल दहला देने वाली घटना

10 से ज्यादा की मौत 20 घायल!

A shocking incident took place at the trauma centre of SMS Hospital, Jaipur
A shocking incident took place at the trauma centre of SMS Hospital, Jaipur

जयपुर. ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर दो ICU हैं. सेमी ICU (13 मरीज) और ट्रॉमा ICU (11 मरीज) थे. आग ट्रॉमा ICU में लगी, जहां ज्यादातर मरीज कोमा या गंभीर हालत में थे. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. आग लगने से बिजली के उपकरणों से जहर भरी गैसें निकलीं, जिसने मरीजों की सांस लेने में तकलीफ होने लगी. डॉक्टरों और स्टाफ ने मरीजों को सपोर्ट सिस्टम सहित निचली मंजिल के ICU में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन 8 गंभीर मरीजों को बचाया नहीं जा सका. बाकी 5 मरीजों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित ICU वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें 8 मरीजों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया, चीख-पुकार के बीच मरीजों और उनके परिजनों को बेड सहित बाहर शिफ्ट किया गया. सूचना पर दमकल विभाग की टीमें और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जो अब पूरी तरह नियंत्रित हो चुकी है. jaipur sms hospital fire

jaipur sms hospital fire
jaipur sms hospital fire

पुलिस के कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने साहस दिखाते हुए आग के बीच 10 से ज्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित निकाला, लेकिन खुद सांस की तकलीफ से जूझ रहे हैं. इन बहादुर जवानों का उपचार SMS इमरजेंसी में चल रहा है. दूसरी मंजिल के सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन ने पूरे परिसर में सुरक्षा और फायर सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी है. sms hospital fire news

सवाई माधोपुर के रहने वाले दिगंबर इस हादसे के पीड़ित में से एक हैं. वे रविवार रात करीब 9 बजे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाए गए थे. आग लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. अन्य मृतकों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन सभी गंभीर रूप से बीमार थे. इस हादसे में जिन मरीजों की मौत हुई है, उसमें सीकर के पिंटू, दिलीप आंधी, भरतपुर के श्रीनाथ, रूक्मणि, खुशमा और सांगानेर के बहादुर सहित अन्य हैं. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत SMS अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ चिकित्सा मंत्री जवाहर सिंह बेधम भी थे.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान किया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जांच के सख्त निर्देश दिए और कहा कि ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग के सटीक कारणों की जांच में जुटी है. अस्पताल ने भी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं.

source – news18