आज पोरवाल युवा संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन सीतामऊ मे
संगठनात्मक अनुशासन की होगी कार्यशाला- श्री काला
मंदसौर- अखिल भारतीय पोरवाल संगठन की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय बैठक एवं राष्ट्रीय अधिवेशन छोटी काशी सीतामऊ में आज सैकड़ो युवाओं की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होने जा रहा है ।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं संपूर्ण क्षेत्र से जांगड़ा पोरवाल समाज के युवाओं, समाज बंधुओ, समाज अध्यक्षों, समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगणो की गरिमामय उपस्थिति में विशाल शोभायात्रा चल समारोह मोडी माता मंदिर से प्रातः 9:30 बजे प्रारंभ होगा, जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ,सदर बाजार, महाराणा प्रताप चौराहा, लदुना चौराहा होते हुए बस स्टैंड क्षेत्र से पोरवाल मांगलिक भवन पर संपन्न होगा ।
नगर के विभिन्न स्थानों पर अनेक संस्थाओं एवं समाज बंधुओ द्वारा शोभायात्रा का स्वागत वंदन अभिनंदन किया जाएगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय और प्रांतीय बैठक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के आतिथ्य में दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगी।
बैठक में मुख्य रूप से
71 नगर अध्यक्षो का शपथ ग्रहण एवं नियुक्ति पत्र प्रदान करना, पोरवाल युवती संगठन के गठन हेतु सदस्यता प्रभारी नियुक्त करना, सदस्यता अभियान को “संगठन विस्तार यात्रा 2025” के रूप मे प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार करना, आगामी लोकसभा/ विधानसभा/स्थानीय निर्वाचन हेतु समाज की और संगठन की भूमिका तय करना, राष्ट्रीय स्तर पर युवतियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करना, संगठन के युवाओं को समाज के संगठनात्मक अनुशासन से जोड़ना, हमारी संस्कृत हमारी पहचान आदि विषयों पर राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी के सुझाव आमंत्रित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएंगे ।
पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मंदसौर एवं कार्यक्रम संयोजक निर्मल फरक्या सीतामऊ ने उक्त जानकारी देते हुए सभी युवाओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आज 5 अक्टूबर रविवार को सीतामऊ मे संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में अवश्य सहभागिता करें और संगठन को मजबूति प्रदान करे।
*राष्ट्रीय अधिवेशन मे मार्गदर्शक के रूप मे*
सभी स्थानो के पोरवाल समाज अध्यक्ष, सचिव, समाज के वरिष्ठजन, समाज की सभी संस्थाओ के अध्यक्ष सचिव , पदाधिकारीगण, समाज का चिंतन करने वाले बन्धु, वरिष्ठजन उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान करेगे।