किसानों की हितेषी भावान्तर योजना में किसानों का पंजीयन हुआ प्रारंभ- अंतिम तिथि 17 अक्टूबर

इंदौर जिले में बनाये गये 48 पंजीयन केन्द्र, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की हुई बैठक

Bhavantar Yojana registration
Bhavantar Yojana registration

इंदौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। योजना के सुचारू क्रियान्वयन और अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, सांसद सुश्री कविता पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने की।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने किसानों के हित में अपने विचार साझा किए और योजना के प्रचार-प्रसार को गाँव-गाँव तक पहुँचाने पर जोर दिया। सभी ने एक स्वर में अपील की कि किसान निर्धारित समय सीमा में पंजीयन कराकर लाभ अवश्य लें। बैठक में यह तय किया गया कि जनप्रतिनिधि स्वयं गाँव-गाँव जाकर किसानों को योजना की जानकारी देंगे, ताकि कोई भी किसान इसका लाभ लेने से वंचित न रहे।
बैठक में विधायक श्री मधु वर्मा तथा सुश्री उषा ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भरत सिंह पटेल, श्री श्रवण चावड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री पवार नवजीवन सहित अन्य अधिकारी और जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

कलेक्टर के निर्देश – किसानों को नहीं हो परेशानी
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि जिले में पंजीयन की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए 48 केन्द्र बनाए गए हैं और 13 नए केन्द्र भी शीघ्र ही शुरू किए जा रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को कतई अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने अधिकारियों की अलग से बैठक भी ली। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए की सभी पंजीयन केन्द्रों पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आए। उनके लिए छाया, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम रखा जाए। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।  Bhavantar Yojana registration
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने खाद वितरण की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। खाद वितरण की समीक्षा के लिये अधिकारियों को तैनात किया गया है। निर्देश दिये गये कि खाद वितरण में किसानों को किसी भी तरह कि परेशानी नहीं होना चाहिए।
पंजीयन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
पंजीयन 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। यह पंजीयन निःशुल्क रूप से निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर किया जा रहा है। एम.पी. किसान एप, कियोस्क और कामन सर्विस सेंटर के माध्यम निर्धारित शुल्क जमा कर भी पंजीयन कराया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज – खसरा खतौनी
आधार कार्ड, समग्र आईडी व लिंक मोबाइल नंबर
आधार से लिंक बैंक खाता व IFSC कोड
क्या है भावान्तर योजना
यह योजना किसानों को उनकी उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने के लिए प्रारंभ की गई है। यदि किसान को मंडी में उपज का भाव एमएसपी से कम मिलता है, तो राज्य सरकार औसत मॉडल दर और एमएसपी के अंतर की राशि सीधे किसान के खाते में जमा करेगी।
फसल विक्रय अवधि 24 अक्टूबर से
फसल विक्रय की अवधि 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इस दौरान खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी और मंडियों में गुणवत्ता परीक्षण की व्यवस्था रहेगी।

source -mpinfo