रोहित कबाड़ी जहरीली शराब तस्करी में गिरफ्तार

Rohit Kabadi arrested for smuggling spurious liquor
Rohit Kabadi arrested for smuggling spurious liquor

भोपाल( अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 43 अपराध के आरोपी और लिस्टेड बदमाश रोहित कबाड़ी को जहरीली शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अशोका गार्डन अनुराग लाल ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को मुखविर द्वारा जहरीली शराब की तस्करी किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गौतम नगर झुग्गी अशोका गार्डन में घेरांबदी की थी।

कार्यवाही के दौरान टीम ने ऐसे सदिंग्ध को हिरासत में लिया जो प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर आपत्तिजनक सामान ले जा रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिर टीम ने उसे धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहित कबाडी पिता स्व योगेन्द्र सिहं वर्मा (34) निवासी ए अशोका गार्डन भोपाल के रुप में हुई। तलाशी में उसके पास शराब रखी मिली, पुलिस ने बताया आरोपी के पास मिली शराब मानव जीवन के लिये अति हानिकारक है, और यह शराब मानव जीवन के लिये काफी हानिकारक हो सकती थी। पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए बदमाश रोहित कबाडी के खिलाफ मामला कामय कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पकड़ाये गये बदमाश रोहित के खिलाफ थाना हबीबगंज, बाग सेवानिया, मंगलवारा, तलैया, अशोका गार्डन मे 43 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से शराब तस्करी के बारे में आगे की पूछताछ कर रही है।

source – ems