whatsapp में छह नए फीचर्स रोलआउट

सैन फ्रांसिस्को। मैसेजिंग ऐप व्हाटसऐप ने पिछले कुछ महीनों में छह नए फीचर्स रोलआउट किए हैं, जिनमें एआई-पावर्ड चैट थीम, एआई बैकग्राउंड्स, नए स्टिकर पैक और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। व्हाटसऐप लगातार अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है।
सबसे पहले बात करें लाइव और मोशन फोटोज की, तो आईओएस यूजर्स को अब लाइव फोटोज और एंड्रॉयड यूजर्स को मोशन फोटोज शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इन फीचर्स के जरिए यूजर्स अपने खास पलों को मूवमेंट और साउंड के साथ दोस्तों तक पहुंचा सकेंगे। कंपनी ने एआई-पावर्ड चैट थीम भी लॉन्च की है, जिससे यूजर्स अपनी चैट का लुक और डिजाइन अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर पाएंगे। whatsapp new features
हालांकि, यह फीचर शुरुआत में सभी यूजर्स को उपलब्ध नहीं होगा और इसे धीरे-धीरे एक्सपैंड किया जाएगा। इसके अलावा, नया एआई बैकग्राउंड फीचर भी पेश किया गया है, जो वीडियो कॉल या चैट के दौरान फोटो और वीडियो कैप्चर करते समय बैकग्राउंड बदलने का विकल्प देगा। इससे चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का अनुभव और मजेदार हो जाएगा। व्हाटसऐप ने चैटिंग को और इंटरैक्टिव बनाने के लिए तीन नए स्टिकर पैक फियरलेस बर्ड, स्कूल डेज़ और वैकेशन भी जोड़े हैं।
ये स्टिकर्स चैट में मजेदार और नए कैरेक्टर्स के जरिए यूजर्स को एक नया अनुभव देंगे। यूजर्स की सुविधा के लिए ईजी ग्रुप सर्च फीचर भी शामिल किया गया है। इसकी मदद से कोई भी यूजर आसानी से यह देख सकेगा कि किसी खास कॉन्टैक्ट के साथ वह किन-किन ग्रुप्स में जुड़ा हुआ है। इसके लिए केवल कॉन्टैक्ट का नाम सर्च करना होगा।
सबसे काम का फीचर है डॉक्यूमेंट स्कैनिंग, जिसे एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जोड़ा गया है। अब यूजर्स सीधे व्हाटसऐप ऐप से ही डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं, उन्हें क्रॉप कर सकते हैं और सेव या शेयर भी कर सकते हैं। यह सुविधा पहले आईओएस पर उपलब्ध थी, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा।
source – ems