अ. भा. पोरवाल युवा संगठन नगर अध्यक्षो की घोषणा

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की नागदा मे आयोजित प्रथम राष्ट्रीय और प्रांतीय बैठक मे लिए गए निर्णय के परिपालन मे 201 नगर अध्यक्ष की नियुक्ति की जा रही है।
आज इसी सन्दर्भ मे 11 नगर अध्यक्षो की घोषणा की जा रही है । नवनियुक्त सभी 11 नगर अध्यक्षो को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए। सभी नवनियुक्त नगर अध्यक्षो से यह अपेक्षा की जाती है कि पोरवाल युवा संगठन और पोरवाल समाज के नियमो का मर्यादित होकर पालन करेगे। स्थानीय स्तर पर समाज बन्धुओ और संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक युवाओ का सहयोग लेकर कार्य करेंगे।
अब तक 50+11+11= 72 नगर अध्यक्षो की टीम तैयार हो गई है। शेष नगर अध्यक्ष की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।
जगदीश काला
राष्ट्रीय महामंत्री
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन