बालिकाओं व महिलाओ के जीवन कौशल प्रबंधन के लिए पोरवाल महिला महासभा द्वारा कार्यशाला आयोजित
101 कन्याओ के पूजन व भोज के साथ दिया शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण
नाहरगढ़:-अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई ) एवं पोरवाल महिला मंडल पिपलिया मंडी के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि के पावन पर्व पर बालिकाओं व महिलाओ के जीवन कौशल पर आधारित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन पोरवाल धर्मशाला पिपलिया मंडी पर किया गया! porwal mahila mahasabha
पोरवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया की समाज में बढ़ते पारिवारिक विघटन, वैवाहिक पलायन,रिश्तों में दूरियां, तलाक व अलगाव की बढ़ती प्रवृत्ति, स्वतंत्रता का दुरूपयोग,सामंजस्य की कमी,संस्कारहीनता,बड़े व बुजुर्गो के प्रति सम्मान मे कमी,समझ की कमी,असहजता जैसे अन्य कई मुद्दों को लेकर बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण, जीवन कौशल आधारित विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमती ममता गुप्ता रतलाम (शिक्षा मंत्री), श्रीमती टीना गुप्ता दुर्गा वाहिनी मालवा प्रान्त विभाग संयोजीका ने सारे विषयो पर प्रशिक्षण व बौद्धिक दिया!
इस कार्यशाला मे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व समाज के आराध्य राजा टोडरमलजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन क़र कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ किया गया,अतिथियों का स्वागत पोरवाल महिला मंडल पिपलिया मंडी की अध्यक्ष श्रीमती किरण फरक्या,सचिव श्रीमती ममता धनोतिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मनीषा धनोतिया व महिला मंडल के सदस्यो द्वारा किया गया,स्वागत गीत मंडल के पदाधिकारियों ने प्रस्तुत किया,वक्ताओ ने मातृ शक्ति को स्वयं की जागरूकता व सुरक्षा,सुखद वार्तालाप व संपर्क,सही चुनाव व निर्णय क्षमता,माता-पिता एवं बड़ों से संवाद के संस्कार,महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल,बड़ों का सम्मान और उचित आदर,सही समय पर बालकों-बालिकाओं का विवाह, उच्च शिक्षा के साथ ही आत्मनीर्भरता व संस्कार जैसे विषयो पर सम्बोधित किया! porwal mahila mahasabha
इस अवसर पर 101 कन्याओ का पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया साथ ही समाज की बालिकाओं को इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट दीपेश गेहलोत द्वारा आत्मरक्षा हेतु शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मोनिका सेठिया व श्रीमती प्रीति घाटिया ने किया आभार पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण फरक्या ने माना, कार्यशाला के अंत मे उपस्थित सभी महिलाओ ने माता रानी के भजनो पर डांडिया की मनमोहक प्रस्तुति दी !
इस आयोजन से समाज मे जागरूकता, संस्कृति और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल हुई है, उपस्थित सभी महिलाओ ने मुक्त कंठ से इस आयोजन की प्रशंसा की ।