पोरवाल समाज का गौरव, इंदौर की शान

हमारे समाज के प्रतिभाशाली सदस्य

माननीय मनोज धनोतिया जी

(Founder & CEO, MicroMitti)

को Realty+ Conclave & Excellence Awards 2025 में

🏆 “Design Project of the Year”

(The Selene by MicroMitti) से सम्मानित किए जाने पर

समस्त जांगड़ा पोरवाल समाज, इंदौर परिवार की ओर से

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

यह उपलब्धि न केवल आपकी व्यक्तिगत मेहनत, दृष्टि और नवाचार की पहचान है, बल्कि पूरे समाज और इंदौर नगर का मान-सम्मान बढ़ाने वाली है।

आपकी सफलता हम सबके लिए प्रेरणा है कि समाज और देश की युवा शक्ति वैश्विक स्तर पर अपने नवाचार और कार्य से पहचान बना सकती है।

🙏 हम सब आपके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज, इंदौर