जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल उज्जैन द्वारा बजबारस उद्यापन कर सामूहिक पूजा की

जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल उज्जैन द्वारा बजबारस के उद्यापन के अवसर पर गाय बछड़े की पूजा अर्चन कर उद्यापन का कार्यक्रम हर्षोल्लाह से मनाया गया समाज के अधिक से अधिक महिलाओं द्वारा उद्यापन कर सामूहिक पूजा की गई पोरवाल धर्मशाला परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य नागरिक और महिलाएं सम्मिलित हुई सफल कार्यक्रम के लिए महिला मंडल की पूरी टीम समाज की महिला प्रतिनिधियो को बधाई