पोरवाल समाज बसई एवं पोरवाल युवा संगठन बसई नगर की नई कार्यकारिणी का गठन

porwal samaj news
porwal samaj news

पोरवाल समाज बसई एवं पोरवाल युवा संगठन बसई नगर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पोरवाल समाज के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के कद्दावर नेता भाई साहब रमेश जी कोठारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एवं समाज के उपाध्यक्ष पद पर भाई मुकेश जी धनोतिया एवं दिलीप जी मादलिया को निर्विरोध चुना गया ठीक इसी प्रकार पोरवाल युवा संगठन बसई नगर के अध्यक्ष पद पर श्याम जी मादलिया को निर्विरोध चुना गया एवं युवा संगठन के उपाध्यक्ष पद पर भाई राकेश जगदीश चंद्र जी मादलिया एवं भाई राकेश सुरेश चंद्र जी मादलिया को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया इस प्रकार बसई नगर की दोनों कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया आप सभी चुने हुए प्रत्याशियों को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं पोरवाल समाज बसई आपसे बहुत बड़ी आशा करता है कि आप समाज को बहुत ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. ……..