इंदौर से स्थानांतरित हुए डॉ. आर.आर. पटेल को दी गई भावभीनी विदाई

मीडिया संगठनों व प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त संचालक के कार्यकाल को सराहा

MEDIA ASSOCIATES VOLUME OFFICERS BUY UNITED LEADERS AGREEMENT
MEDIA ASSOCIATES VOLUME OFFICERS BUY UNITED LEADERS AGREEMENT

इंदौर। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, इंदौर में पदस्थ संयुक्त संचालक डॉ. आर.आर. पटेल को भोपाल स्थानांतरित होने पर सोमवार को एक गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। जनसंपर्क विभाग के इतिहास में यह पहला अवसर था जब किसी अधिकारी को विदाई समारोह में सैकड़ों की संख्या में मीडियाकर्मी न केवल मौजूद रहे बल्कि उन्होंने हार-फूल माला और स्मृति चिन्हों से लाद दिया। dr. r.r patel farewell

कार्यक्रम में जिला पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, कमल कस्तूरी, आकाश चौकसे, मांगीलाल चौहान, गणेश एस चौधरी, वूमन्स प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल राय, सोनाली यादव, रितु साहू, राहुल लोदवाल, अजय चौधरी, सुदेश गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, सुमित मुस्ताफी, प्रवीण धनोतिया सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

MEDIA ASSOCIATES VOLUME OFFICERS BUY UNITED LEADERS AGREEMENT
MEDIA ASSOCIATES VOLUME OFFICERS BUY UNITED LEADERS AGREEMENT

समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने डॉ. पटेल के प्रशासनिक योगदान, मीडिया से उनके सौहार्दपूर्ण संबंधों और जनसंपर्क क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। उपस्थित जनों ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. पटेल एक विलक्षण अधिकारी हैं, जिन्होंने मीडिया और प्रशासन के बीच सशक्त समन्वय स्थापित कर इंदौर को नई पहचान दी। वे सदैव सहजता, संवेदनशीलता और कुशल संवाद के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने डॉ. पटेल के प्रशासन और प्रेस के बीच सेतु के रूप में निभाई गई भूमिका को अनुकरणीय बताया।