समाज की प्रतिभा….
प्रियल पोरवाल ने केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच रोशन किया पोरवाल समाज का नाम…
हौसलों की उड़ान से छू लिया गगन…!
मेहनत से लिखी सफलता की कहानी….!!
केबीसी हॉट सीट पर पहुंच, एक मिसाल बनी…!
प्रियल पोरवाल, तुम्हारी प्रतिभा कमाल बनी….!!
इंदौर के चौधरी परिवार की नातिन रतलाम की बेटी प्रियल विनय पोरवाल ने सोनी टीवी के बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति मे हॉट सीट तक पहुँच कर समाज का नाम रोशन किया, प्रियल के पिता विनय एवं माता ज्योति पोरवाल ने बताया कि प्रियल बहुत जल्दी फासेस्ट फिंगर फ़र्स्ट राउंड को पार कर सदी के महान नायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुँच गई, प्रियल ने अपने साथ आये अपने पिता विनय पोरवाल का जन्मदिन बच्चन जी के साथ मना कर उन्हे अनमोल अविस्मरणीय उपहार दिया | फोनो फ्रेंड कि लाइफ लाइन के रूप में इंदौर निवासी प्रियल के मामा शैलेन्द्र पोरवाल व रतलाम से ताऊजी अखिलेशजी गुप्ता, अनंत गंगवाल पूरे समय साथ बने रहे | KBC के 10 मार्च को रात 9 बजे प्रसारित होने वाले प्रसारण में प्रियल अमिताभ बच्चन जी के साथ दिखाई देगी, प्रियल पोरवाल कि यह उपलब्धि प्रेरणा है कि मेहनत, लगन, आत्मविश्वास से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है…!!
Well done Priyal, We are so proud of you..!! 👏🏻
“Priyal Porwal” KBC Shows Telecast on Sony Tv 10th March 9 PM