जांगड़ा पोरवाल समाज की प्रतिभा
प्रतिष्ठी मेहता d/o स्व. भरत जी मेहता को टाटा बिल्डिंग ग्रुप निबंध प्रतियोगिता अंतरविद्यालयीन प्रतियोगिता में 1000 बच्चों में प्रथम पुरस्कार Gold Medal जीतने पर हार्दिक बधाई! यह आपकी मेहनत, सोच और लेखन कौशल का प्रमाण है। आपकी यह सफलता सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। भविष्य में भी इसी तरह नई ऊंचाइयों को छूने की शुभकामनाएं!