पोरवाल यूथ क्लब,  अभी तक 150 युवा PYC सदस्यता लें चुके है

porwal yuth club news
porwal yuth club news

सामाजिक बदलाव की धारा, PYC का युवा हमारा…

खेल भावना एक महान शक्ति है जो हमें सामर्थ्य और संघर्ष के लिए प्रेरित करती है। यह हमें अवसरों को पहचानने में मदद करती है, हर खेल हमें जोड़ना सिखाता है । खेल भावना के पांच लक्षण हैं ईमानदारी, दयालुता, जिम्मेदारी, सम्मान और सहानुभूति। खेलों में रुचि हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने, शरीर व मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है। यह टीम सदस्यों के बीच में मित्रता की भावना को विकसित करने व एक साथ काम करने की आदत को बढ़ावा देती है, खेलों से समाज में सामाजिक सौहार्द की भावना पैदा होती है….।

इसी सामजिक समरसता के साथ “पोरवाल युथ क्लब” द्वारा प्रतिवर्ष पोरवाल समाज परिसर, नरसिंह मंदिर छत्रीबाग, इंदौर पर Soft ball Couple Cricket Tournament का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युथ क्लब के सदस्य सपत्नीक एकजुटता और उत्साह के साथ भाग लेते है आगामी दिनांक 22 व 23 जून 2024 को आयोजित होने वाले इस गरिमामय आयोजन के लिए PYC के सभी सदस्यो को अग्रिम बधाई

पोरवाल यूथ क्लब(pyc) की वार्षिक सदस्यता चालू है।

पोरवाल यूथ क्लब का अभियान है कि
समाज के प्रत्येक परिवार से 1युवा pyc से जुड़े ये।
जिसके अंतर्गत
1) फ्रेंडशिप-डे सेलिब्रेशन l
2) 15 अगस्त सेलिब्रेशन l
3) 26 जनवरी सेलिब्रेशन l
4) एक आउटिंग पार्टी l
5) टर्फ क्रिकेट स्पोर्ट्स एक्टिविटी l
6) एक चैरिटी कार्यक्रम l
अभिभावकों से भी आग्रह है कि वे युवा तरुणाई को पोरवाल यूथ क्लब से जुड़ने के लिए प्रेरित करें l🙏🏻

संपर्क करें : –
9754799919 9826099440
9039534804 9406866145
9826430016

पोरवाल यूथ क्लब, इंदौर