उमंग मीठा कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित

गरोठ ज़िला मंदसौर के मूल निवासी इंदौर में जन्मे एडवोकेट प्रमोद मीठा (मांदलिया) के सुपुत्र एडवोकेट उमंग मीठा ने मध्य प्रदेश के न्यायालयों में अभिभाषकों की सबसे बड़ी संस्था इंदौर अभिभाषक संघ के निर्वाचन में कड़े संघर्ष के बीच जीत दर्ज कर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए । आप क्रिकेट, टेनिस व बेडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी है । एडवोकेट उमंग मीठा को बहुत बहुत बधाइयाँ और सभी सहयोगी समाज जन व अभिभाषक भाइयों बहनों का ह्रदय से आभार