प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर – क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने नकली और प्रबंधित सामग्री बेचने वाले अपराधियों की डर पकड़ करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेंटर कोतवाली थाना अंतर्गत भारत ट्रेडर्स वेयरहाउस पर दो व्यक्ति विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट बेच रहे हैं।
जिस पर क्राइम ब्रांच और सेंट्रल कोतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दीपक निवासी जूनी इंदौर और कैलाश नागपाल निवासी मानिक बाग रोड को पकड़ा।
आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से कई बॉक्स प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के मिले जिस पर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी नहीं लिखी गई पाई गई।